आज के योगा में दूसरी मुद्रा का नाम ज्ञान मुद्रा है
- ज्ञान मुद्रा विधि :-----
सबसे पहले पद्मासन में कमर को सीधी करके बैठ जाए ,और फिर दोनों हाथो को सीधा करके घुटनो पर ज्ञान मुद्रा में रखे जैसा नीचे चित्र में दिखाया गया है |
- फिर आँखे बंद करके साँस पर ध्यान केंद्रित करें और 10 -15 मिनट इस मुद्रा में बैठे रहे |
चित्र :-- ज्ञान मुद्रा
लाभ : -
- मानसिक रोग ,चिडचिड़पन और अनिंद्रा दूर होती है |
- स्टूडेंट्स के लिए स्मरण शक्ति के विकास में बहुत लाभदायक है |
मुस्करा लिया करो साहब, जिंदगी मिली है |
अपने लिए ना सही ,अपनों के लिए ही सही |

Good
ReplyDelete